आगरा, नवम्बर 19 -- आगामी कोहरे के सीजन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि नई दिल्ली-कोसीकलां ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक, कोसीकलां-नई दिल्ली ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 51907 ईदगाह जं.- भरतपुर ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 51908 भरतपुर-ईदगाह जं. ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 51909 ईदगाह जं.- भरतपुर ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक, 51910 भरतपुर-ईदगाह जं. ट्रेन 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। निरस्त तिथियों में इन ट्रेनों से यात्रा करने के इच्छुक यात्री अन्य ट्रेन से आने-जाने का विकल्प चुनें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...