रुद्रपुर, जनवरी 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ईदगाह बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले रविवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों, श्रमिक संयुक्त मोर्चा, मजदूर संगठनों एवं ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सत्याग्रह और धरना-प्रदर्शन किया। यह धरना खेड़ा स्थित ईदगाह मैदान पर प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा किए गए कथित कब्जे और सीलबंदी के विरोध में गांधी पार्क में आयोजित किया गया। वक्ताओं ने मांग की कि ईदगाह की भूमि की 5 दिसंबर 2025 की स्थिति तत्काल बहाल कर इसे मुस्लिम समुदाय को सौंपा जाए। उन्होंने कहा कि अन्य धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की तरह ईदगाह की भूमि भी मुस्लिम समुदाय को निःशुल्क आवंटित की जाए और फ्रीहोल्ड पट्टा प्रदान किया जाए। ईदगाह मैदान से तत्काल कब्जा हटाने की मांग करते हुए कहा कि इस मैदान का उपयोग आसपास के स्कूलों और मदरसों...