रुद्रपुर, जनवरी 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। खेड़ा क्षेत्र में ईदगाह की भूमि पर प्रशासन और नगर निगम द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए ईदगाह बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व विभिन्न संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में समिति के बैनर तले सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया गया और अपर जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया। संघर्ष समिति के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों, मजदूर संगठनों, ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने खेड़ा बस्ती, रुद्रपुर में स्थित ईदगाह, मदरसा, स्कूल के बच्चों के खेल मैदान, कब्रिस्तान, करबला आदि संस्थाओं की भूमि को संबंधित पक्षकारों को पुनः हस्तांतरित करने तथा नि:शुल्क आवंटन की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि खेड़ा बस्ती में स्थित मुस्लिम ...