मथुरा, मई 17 -- मथुरा, हिन्दुस्तान संवाद ईदगाह कमेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर दायर की गई याचिका की जिला जज ने सुनवाई करते हुए शीघ्र निस्तारण के आदेश दिये हैं। श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष ब्रह्मचारी ने बताया कि उनके द्वारा शाही मस्जिद ईदगाह सचिव तनवीर अहमद सहित वर्तमान व पूर्व कमेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सीजेएम की अदालत में वाद दायर किया था। साथ ही याचिका को किसी दूसरी अदालत में सुनवाई किए जाने को लेकर जिला जज की अदालत में स्थानांतरण प्रार्थना पत्र दिया था। शुक्रवार को जिला जज की अदालत में इस पर सुनवाई हुई। आशुतोष ने बताया कि जिला जज ने याचिका को अपर सिविल जज जूनियर डिविजन द्वितीय की अदालत में सुनवाई के लिए स्थानांतिरत करते हुए शीघ्र सुनवाई के आदेश जारी किए हैं। सुनवाई के दौरान श्री कृ...