मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। कुर्बानी के त्योहार ईद-उल-अजहा पर महानगर समेत जिलेभर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। ईदगाहों और मस्जिदों के आसपास नमाज के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात रही। महानगर की मुख्य ईदगाह पर शनिवार सुबह नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स नजर आई। डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सिपाल अंतिल खुद मौजूद रहकर व्यवस्था का जायजा लेते रहे। ईद-उल-अजहा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह और उसके आसपास के इलाके को 11 सेक्टर में बांटा गया। इस दौरान 9 डीएसपी के नेतृत्व में 400 पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहे। ऊंचाई वाली 30 बिल्डिंग चिह्नित कर वहां रूफटॉप ड्यूटी में सशस्त्र जवान मुस्तैद नजर आए। नमाज के दौरान पांच ड्रोन और 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। कंट्रोल रूम में बैठक...