औरैया, दिसम्बर 28 -- नगर के बाईपास के पास स्थित ईदगाह तक पहुंचने के लिए बनी सीसी सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सड़क बनने से नगर सहित आसपास क्षेत्र के लोगों को ईद और बकरीद की नमाज अदा करने के लिए ईदगाह तक पहुंचने में अब काफी सहूलियत मिलेगी। बताया गया है कि यह सड़क जिला पंचायत के अंतर्गत आती है, लेकिन लंबे समय से निर्माण न होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दिनों और त्योहारों के समय ईदगाह तक पहुंचना मुश्किल हो जाता था। इस समस्या को नगर चेयरमेन अनवर कुरैशी ने गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्ष को कई बार ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की मांग उठाई थी। नगर चेयरमेन के लगातार प्रयासों के बाद जिला पंचायत से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली, जिसके बाद सीसी सड़क का निर्माण कराया गया। सड़क बनने से अब ईदगाह तक ...