लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 11 -- मंडल स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में एसके स्पोर्टिंग क्लब गोला को हराकर ईदगाह क्लब गोला ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। जिला फुटबाल संघ के तत्वावधान में स्वर्गीय राजेंद्र गिरि स्टेडियम में मंडल स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुरू कराया। फाइनल मैच एसके स्पोर्टिंग क्लब गोला और ईदगाह क्लब गोला के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रही तो मैच के निर्णय के लिए पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया। जिसमें ईदगाह क्लब गोला ने चार के मुकाबले पांच गोल कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। अतिथियों ने विजेता टीम ...