रामपुर, जून 1 -- ढकिया चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी जगह में ईदगाह होने का दावा करते हुए तारकशी कर दी। विरोध करने पर आमादा फसाद हो गया। इससे गांव में तनाव फैल गया। सूचना पर पुलिस गांव पहुंच गई और समझा बुझाकर तार हटवाया। पुलिस ने तनाव की स्थिति से इनकार किया है। मामला भगवतीपुर गांव का है। गांव निवासी एक व्यक्ति का दावा है कि ईदगाह उसकी जगह में बनी है। लिहाजा, वह इस साल ईद की नमाज नहीं होने देगा। उसने ईदगाह की तारकशी कर दी। वहीं, गांव के लोगों का कहना है कि चरबंदी प्रक्रिया से पहले से ही ईदगाह यहां थी। चकबंदी के बाद उसका खेत यहां आया है। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि भगवतीपुर गांव में एक व्यक्ति ने तारकशी कर ली थी। उसे हटवा दिया गया। वहां मामला लगभग निपट चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...