शामली, मई 11 -- चौसाना-बिडौली मार्ग स्थित ऊन तिराहे पर रविवार को ज़मीन विवाद ने ईदगाह समिति के लोग भी कूद गये। एक ओर शाहिदा, शबनम, प्रवीण, समीना, सलीम व संदीप अपने बच्चों सहित ईदगाह परिसर में भूख हड़ताल पर बैठ गए तो वहीं दूसरी ओर ईदगाह समिति से जुड़े करीब दो दर्जन लोगों ने प्रदर्शन कर दूसरे पक्ष पर निर्माण कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। भूख हड़ताल पर बैठे पक्ष का कहना है कि खसरा नंबर 192 में उन्होंने विधिवत प्लॉट खरीदे हैं, जिनके दस्तावेज भी उनके पास मौजूद हैं। इनका आरोप है कि ईदगाह समिति जबरन उनकी ज़मीन पर निर्माण करवा रही है। शाहिदा ने बताया, "हमने जमीन खरीदी है, कागज पूरे हैं। मगर जबरन कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। हमने डीएम शामली को प्रार्थनापत्र भी दिया, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। उधर, ईदगाह समिति के अध्यक्ष हाजी इरशाद ने आरोपों क...