रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- रुद्रपुर के खेड़ा रेशमबाड़ी क्षेत्र में पुष्कर सिंह धामी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस, जिला विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8 एकड़ ईदगाह की जमीन पर बुलडोजर ऐक्शन किया। हाईकोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बाद शुरू की गई इस कार्रवाई में वर्षों से बने अवैध निर्माणों और चाहरदीवारी को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई रविवार सुबह ठीक 8 बजे जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के नेतृत्व में शुरू हुई, जो करीब एक बजे तक चली। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खेड़ा क्षेत्र में कुल लगभग 10 एकड़ सरकारी भूमि है, जिसमें से करीब 8 एकड़ पर अवैध कब्जा किया गया था। हाल ही में इस भूमि का विस्तृत सर्वे कराया गया था, जिसमें अतिक्रमण की पुष्टि हुई। हाईकोर्ट के आदेशानुसार प्रश...