सहारनपुर, मार्च 31 -- देवबंद देवबंद ईदगाह कमेटी ने रविवार को ईदगाह पहुंच वहां हो रही साफ-सफाई के कार्यो को देख संतुष्टी जताई। इस दौरान कमेटी ने लोगों से समय से ईदगाह पहुंच मैदान की हदूद में ही रहकर नमाज अदा करने का आह्वान किया। रविवार को ईदगाह कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. अनवर सईद और सचिव अनस सिद्दीकी के साथ ईदगाह कमेटी के सदस्यों ने ईदगाह मैदान का जायजा लिया। कमेटी अध्यक्ष डा. अनवर सईद ने बताया कि ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने लोगों से समय से ईदगाह मैदान पहुंचने का आह्वान किया। सचिव अनस सिद्दीकी ने नमाजियों से सरकार की गाइड लाइन के अनुसार नमाज ईदगाह के मैदान में ही अदा करने का आह्वान किया। कहा कि ईदगाह का मैदान भर जाने पर निकट की मस्जिदों में पहुंच नमाज अदा करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...