मेरठ, जून 2 -- शनिवार को शाही ईदगाह कमेटी के ईद-उल-अजहा को लेकर लिए गए फैसले का विरोध करते हुए शहर काजी डॉ. सालिकीन सिद्दीकी के पक्ष में लोग उतर आए। कहा कि ईद की नमाज शहर काजी पढ़ाएंगे। शहर काजी ही ईदगाह कमेटी के साथ बात कर ईद की नमाज का वक्त तय कराएं। दूसरी ओर, शाही ईदगाह कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी अनस सब्जवारी ने कहा कि ईदगाह में ईद की नमाज के लिए इमामत और नमाज का वक्त तय करने के साथ नमाज के लिए इंतजाम करना ईदगाह कमेटी का ही काम है। इधर, शहर काजी डॉ. सालिकीन सिद्दीकी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात कहेंगे। रविवार को लिसाड़ी रोड पर मईनुद्दीन गाजी पहलवान के आवास पर कारी अनवार की अध्यक्षता और हाजी शीराज रहमान एवं कारी सलमान कासमी के संचालन में हुई। बैठक में कहा कि शाही ईदगाह कमेटी का गठन नौ जुलाई 1918 को शहर के मुसलमानों की बैठक में शहर क...