मथुरा, फरवरी 2 -- फर्जी तरीके से ईदगाह का पंजीकरण वक्फ बोर्ड और नगर निगम में कराने का दावा करते हुए कमेटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भृगुवंशी अशुतोष पांडे की याचिका पर सीजेएम की अदालत ने ऑर्डर रिजर्व कर लिया है। भृगुवंशी अशुतोष पांडे द्वारा सीजेएम कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा है कि ईदगाह कमेटी ने फर्जी तरीके से वक्फ बोर्ड व नगर निगम में ईदगाह को दर्ज कराया है। जबकि 13.37 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर ईदगाह रूपी ढांचे को बनाया गया है। इसी को लेकर उनके द्वारा कमेटी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने के लिए सीजेएम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। शुक्रवार को उनकी याचिका पर सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत में आशुतोष पांडे द्वारा पक्ष रखा गया। उन्होंने अदालत को बताया कि कमेटी ने वक्फ बोर्ड और नगर निगम में फर्जी दस्तावेजों के आधा...