मथुरा, नवम्बर 12 -- अवैध खनन करने वालों ने ईदगाह और नाथ समाज के श्मशान के बीच से रास्ता बनाकर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है। सूचना लगते ही एसडीएम द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से माहौल बिगड़ने से बच गया। मांट मूला में कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी व यमुना बालू के खनन का काम करते हैं। इसके लिए यमुना तक उनकी बुग्गी आदि के पहुंचने का रास्ता सुचारू नहीं था। ऐसे में उन्होंने सोमवार की रात में ईदगाह एवं उससे सटे नाथ समाज के श्मसान के बीच में रास्ता बनाते हुए जेसीबी से मिट्टी डलवा दी। मंगलवार सुबह इस रास्ते को देख मुस्लिम समाज के लोगों ने आपत्ति करना शुरू कर दिया। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू चौधरी ने तत्काल एसडीएम रितु सिरोही को पूरे मामले से अवगत कराया। एसडीएम ने त्वरित मामले के निस्तारण और अवैध रूप से बनाये गए रास्ते को बंद कराने के आदेश ...