संभल, जून 7 -- क्षेत्र के ईदगाहों में शांति पूर्वक मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा बकरी ईद की नमाज को अदा किया गया। बाद नमाज के सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दोनों हाथों को फैला कर कौम तरक्की एवं मुल्क तरक्की के लिए खुदा से दुआ मांगी। बकरी ईद के मौके पर क्षेत्र के सैंजना मुस्लिम की ईदगाह में मौलाना सुलेमान के द्वारा नमाज को पढ़ाया गया। जबकि लुहामई की ईदगाह में मौलाना शाकिर अली, महावली मौहद्दीनपुर की ईदगाह में मौलाना वाहिद अली ,कादराबाद की ईदगाह में भी मस्जिद इमाम के द्वारा नमाज को अदा कराया गया। वहीं नमाज अदा करने के उपरांत इमामों के द्वारा खुतवा पढ़ कर सुनाया गया। इसके बाद कौम एवं मुल्क सलामती के लिए खुदा के सामने हाथ फैलाकर दुआएं मांगी गईं। वहीं इस मौके पर कादराबाद सपा नेता लड्डन मियां, कौकव मियां, रेहान मियां सहित आदि मौजूद रहे।

हिंद...