गंगापार, जून 7 -- ईद उल अजहा (बकरीद) की नमाज शनिवार सुबह क्षेत्र के ईदगाहों और मस्जिदों में पूरी पाकीज़गी के साथ अदा की गई। इस मौके पर मुल्क में अमन, इत्तेहाद और मजलूमों के मदद की दुआएं की गई। एहतियातन एसडीएम और एसीपी मेजा के नेतृत्व में भारी मात्रा पुलिस व पीएसी के जवान भारतगंज कस्बे सहित मांडा क्षेत्र में तैनात रहे। शनिवार सुबह साढ़े सात बजे से मांडा क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के लिए लोग इकट्ठे हो गये। भारतगंज कस्बे के कटरा मोहल्ले में स्थित बड़े ईदगाह में हजारों लोगों ने एक साथ नमाज अदा की। भारतगंज कस्बे में बड़े ईदगाह पर एसडीएम मेजा समर प्रताप यादव, एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता, ईओ नगर पंचायत भारतगंज बंटी कुमारी, इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह, चौकी इंचार्ज भारतगंज सुभाष सिंह सहित तमाम पुलिस ...