बलरामपुर, जून 5 -- बैठक बलरामपुर, संवाददाता। बकरीद की तैयारी को लेकर नगर पालिका परिषद परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभासद, कर्मचारियों व अधिकारियों से सुझाव मांगे गए। पालिका अध्यक्ष ने सभी ईदगाहों, मस्जिदों व कब्रिस्तान में सफाई, चूने का छिड़काव व पानी की पर्याप्त व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान सभासदों ने कर्बला स्थल के बारे में पूछताछ की। जिस पर नपाप अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने बताया कि झारखंडी सरोवर का सौंदर्यीकरण पर्यटन स्थल के रूप में किया जा रहा है। झारखंडी सरोवर स्थल के लिए कर्बला कमेटी की ओर से रोक के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया गया था। जिसे हाईकोर्ट ने अभिलेखों में कर्बला न होने की बात कही। न्यायालय का निर्णय आने के कारण नगर पालिका की ओर से स्थाई कर्बला का निर्माण नहरबालागंज बाईपास पर ...