बोकारो, जनवरी 28 -- बीएसएल के हॉट स्ट्रीप मिल कैंटीन में क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ द्वारा घोषित ईडी वर्क्स कार्यालय पर दिनांक 29 जनवरी को आक्रोश प्रदर्शन की सफलता के लिए बुधवार को संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सभा में मिल जोन के मजदूरों ने विराट आक्रोश प्रदर्शन की सफलता का संकल्प लिया। संघ के महामंत्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा सरकार से लेकर निम्नतम प्रबंधन तक सभी मजदूर विरोधी मानसिकता से ग्रसित हैं। हमारी एकता हीं इनका एकमात्र ईलाज है। ए बी सी ग्रेडिंग पुनः लागु कर मजदूरो के आवाज को दबाने की साजिश रची जा चुकी है। वहीं नये ठेका मजदूर का गेट पास बनाना बन्द कर मेडिकल, नाम, जन्म तिथी मे मामूली भिन्नता के आड़ में पुराने कार्यरत मजदूरो को भी बाहर निकालने का हर संभव प्रयास हो रहा है। मेनपावर की घोर कमी से अतिरिक्त कार्यभ...