धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद, विशेष संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद पिछले दो दिन से हार्डकोक भट्ठों में चोरी के कोयले की आपूर्ति नहीं हो रही है। इस बात के संकेत कई हार्डकोक उद्यमियों ने दी है। हार्डकोक को लिंकेज का कोयला बंद होने के बाद कई हार्डकोक भट्ठे चोरी के कोयले पर निर्भर थे। ईडी रेड के बाद ऐसे भट्ठा संचालकों में बेचैनी है। इधर कोयला कंपनियों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोल कंपनियां भी अपने लीज होल्ड एरिया में अवैध खनन एवं कोयला तस्करी को लेकर सख्ती बरतने की अंदरखाने तैयारी कर रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी की रेड पर जारी आधिकारिक बयान में स्पष्ट संकेत दिया गया है कि झारखंड बंगाल के सीमाई क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी हो रही है। झारखंड में निरसा-मुगमा से लेकर अंदर बंगाल तक सिंडिकेट सक्...