लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ईडी 250 करोड़ रुपये लेकर फरार फिटजी कोचिंग के मालिक डीके गोयल को तीसरी बार नोटिस देगी। पिछली नोटिस पर उसने ईडी से खुद को बीमार बता दिया था। मालिक लगातार ईडी के सामने आने से बच रहा है। ईडी ने अप्रैल में संचालक के दिल्ली के बसंत बिहार व नोएडा के साथ लखनऊ में एक ठिकाने पर छापा मारा था। इस दौरान 10 लाख रुपये, पांच करोड़ रुपये के जेवर बरामद किए थे। जांच में पता चला था कि कोचिंग संचालक और उसके साथियों ने फीस के तौर पर वसूले गए करोड़ों रुपये हड़प लिए। इन रुपयों को दूसरे नाम से बनी कम्पनियों के खाते में ट्रांसफर कर रकम निकाल ली गई। फिर इस रकम से कई चल अचल सम्पत्तियां बनाई गई। ईडी का दावा है कि फिटजी संचालक ने अलग-अलग प्रदेशों के करीब 14 हजार छात्र-छात्राओं की फीस के 250 करोड़ रुपये हड़प लिए है। इन लोगों ने कोच...