गुड़गांव, सितम्बर 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम जोनल कार्यालय ने मैसर्ज यूनिवर्सल बिल्डवैल प्राइवेट लिमिटेड औरे इसके समूह से जुड़ी कंपनियों के पूर्व प्रमोटर और उनके प्रमुख सहयोगियों की 153.16 करोड़ रुपये कीमत की चल और अचल संपत्तियों को अस्थायी तौर पर जब्त किया है। ईडी की तरफ से जब्त संपत्तियों में राजस्थान के बहरोड, कोटपुतली में 29.45 एकड़ भूमि, गुरुग्राम के सेक्टर-49 के यूनिवर्सल ट्रेड टॉवर में दुकान और 3.16 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट शामिल हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत की गई है। ईडी ने गत 19 सितंबर को विशेष पीएमएलए कोर्ट, गुरुग्राम में आरोपियों के विरूद्ध अभियोजन शिकायत दर्ज की थी। ईडी की यह जांच एनसीआर में इस बिल्डर के खिलाफ दर्ज 30 से अधिक एफआईआर के आधार पर शुरू की ...