आदित्यपुर, अगस्त 7 -- आदित्यपुर। स्क्रैप कारोबारी ज्ञानचंद जायसवाल उर्फ बबलू जायसवाल के दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर गुरुवार को परिवर्तन निदेशालय ईडी ने दबिश दी है। जीएसटी में गड़बड़ी से संबंधित बताई जा रही है। ईडी की टीम रांची, कोलकाता मुंबई और जमशेदपुर के ठिकानों पर गुरुवार सुबह से ही सर्वे कर रही है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी ज्ञान चंद जायसवाल को ईडी ने इस मामले में जेल भेजा था। यह दूसरे दौर की कार्रवाई है। जमशेदपुर में सर्किट हाउस एरिया, बिष्टुपुर, जुगसलाई आदित्यपुर समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा रांची के पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के एक फ्लैट के अलावा 6 स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने शिवकुमार देवड़ा और अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया को इस मामले में गिरफ्तार किया था। ...