मेरठ, नवम्बर 7 -- मेरठ। मोनाड यूनिवर्सिटी के मालिक और कुलपति समेत कई आरोपियों के खिलाफ ईडी की टीम ने जांच शुरू की है। ईडी टीमों ने बुधवार रात को ही मेरठ, हापुड़ में डेरा डाल दिया था। जिन जगह कार्रवाई की जानी थी, उन्हें रात में ही चिन्हित कर लिया था। सुबह दिल्ली से केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स को बुलवाया और छापेमारी शुरू की। करीब 12 घंटे दोनों जिलों में कार्रवाई की और कई लोगों से पूछताछ की। साक्ष्य संकलन किए और कंकरखेड़ा में बिजेंद्र हुड्डा के एक मकान को सील कर दिया। यह मकान पहले से बंद था, जिसके ताले खुलवाकर टीम ने जांच की। ईडी, एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में सामने आया मोनाड यूनिवर्सिटी ने न केवल सामान्य डिग्री, बल्कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और एमबीए जैसे प्रोफेशनल डिग्रियां भी फर्जी तरीके से जारी की। इनकी एवज में लाखों रुपये वसूले जा रहे थे। एस...