गुड़गांव, जुलाई 24 -- गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गुरुग्राम ने रियल एस्टेट धोखाधड़ी के एक मामले में मैसर्स यूनिवर्सल बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर और पूर्व निदेशक रमन पुरी, वरुण पुरी और विक्रम पुरी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्होंने अपनी रियल एस्टेट परियोजनाओं को समय पर पूरा नहीं किया। इसके कारण घर खरीदने वाले कई लोगों और निवेशकों को लाखों-करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ और उनके साथ धोखाधड़ी हुई। गिरफ्तार किए गए ये तीनों आरोपी पिछले सात साल से भी अधिक समय से फरार चल रहे थे। अलग-अलग अदालतों ने उन्हें भगोड़ा अपराधी भी घोषित कर दिया था। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उन्हें पकड़ा था। अदालत से मिले प्रोडक्शन वारंट के बाद बुधवार को आरोपियों को गुरुग्राम की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 29 ज...