धनबाद, मार्च 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाताबिहार के बालू खनन में हुए घालमेल से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने बालू कारोबारी पुंज सिंह का बंगला और फ्लैट को सील कर दिया। शनिवार की देर रात तक छानबीन करने के बाद धैया मेमको मोड़ के पास स्थित कासा सेलेस्टे हाउसिंग सोसाइटी के बंगला नंबर नौ और फ्लैट नंबर 203 को गवाहों की मौजूदगी में सील किया गया। बताया जा रहा है कि पुंज सिंह के ठिकानों से ईडी को कोई खास दस्तावेज या अन्य साक्ष्य हाथ नहीं लगे हैं। बंगला और फ्लैट को सील कर ईडी ने मुख्य गेट पर एक नोटिस भी चिपकाया है। पटना जोन के ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर (पीएमएलए) रवि कुमार की ओर से नोटिस में लिखा हुआ है कि बंगला बंद रहने के कारण पुजारी जीतेंद्र पांडेय से चाभी लेकर बंगला खोला गया। स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में बंगला और फ्लैट को सर्...