गुड़गांव, फरवरी 28 -- नई दिल्ली/फरीदाबाद/गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में धन शोधन जांच के तहत दो रियल एस्टेट कंपनियों और उनके प्रवर्तकों के कई परिसरों पर छापेमारी की। इन पर घर खरीदारों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप है। अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में यह छापे दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में करीब एक दर्जन परिसरों पर मारे गए। ईडी अधिकारियों ने जब्त दस्तावेजों की गहन जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई डब्ल्यूटीसी बिल्डर, उसके प्रवर्तक आशीष भल्ला और भूटानी समूह सहित अन्य के खिलाफ की जा रही है। धन शोधन जांच फरीदाबाद पुलिस और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा डब्ल्यूटीसी बिल्डर, भल्ला और भूटानी समूह के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी पर आधारित है। डब्ल्य...