लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की लखनऊ टीम ने अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर की मुख्य सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन की बलरामपुर के उतरौला में 13 करोड़ रुपये की अचल सम्पत्तियों को कुर्क कर लिया। इन सम्पत्तियों में नीतू नवीन रोहरा के नाम शापिंग काम्पलेक्स, मकान समेत 13 सम्पत्तियां शामिल है। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की है। छांगुर के साथ ही नीतू व उसका पति नवीन रोहरा समेत कई लोग अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में जेल में बंद है। एसटीएफ की जांच में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के अवैध धर्मांतरण नेटवर्क का खुलासा हुआ था। इसके बाद ही एटीएस ने मुकदमा दर्ज किया था। जांच में छांगुर, उसकी करीबी नीतू और नीतू के पति नवीन रोहरा के साथ ही छागुर के बेटे महबूब व अन्य की करतूत का खुलासा हुआ था। यह भी सामने आया था कि 10...