गुड़गांव, दिसम्बर 18 -- गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुगाम क्षेत्रीय कार्यालय ने विशेष न्यायालय में एलाइड स्टिप्स लिमिटेड (एएसएल) के दो पूर्व निदेशक गौरव अग्रवाल व महेंद्र अग्रवाल के अलावा एंट्री ऑपरेटर जगदीश प्रसाद गुप्ता के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी मामले में अभियोजन शिकायत दर्ज करवाई है। यह शिकायत गत 15 दिसंबर को दर्ज करवाई गई है। ईडी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक यह कंपनी इस्पात उत्पदों के निर्माण में लगी थी। इसको साल 2018 में कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया में शामिल किया था। एनसीएलएटी ने मई, 2022 को एक आदेश जारी करके 233.71 करोड़ रुपये की स्वीकृत योजना के तहत जीपी ग्लोबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड को सफल समाधान आवेदक चुना था। ईडी ने अपनी जांच सीबीआई की तरफ से गत पांच मार्च, 2022 को दर्ज मुकदमे के आधार पर शुरू की है। आरोप है...