लखनऊ, जनवरी 30 -- मोहनलालगंज के रहमतनगर में यह सम्पत्ति है कम्पनी के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में एफआईआर दर्ज हुई थी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निवेशकों का अरबों रुपये हड़पने वाली कम्पनी आर संस इंफ्रालैंड डेवलपर्स की 90 लाख 42 हजार रुपये की सम्पत्ति गुरुवार को कुर्क कर ली। कृषि योग्य यह जमीन मोहनलालगंज के रहमतनगर गांव में है। इस कम्पनी की सम्पत्ति का और ब्योरा भी खंगाला जा रहा है। कई दस्तावेज भी ईडी के हाथ लगे हैं। इस कंपनी के एमडी आशीष श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव व अन्य के खिलाफ लखनऊ समेत कई जिलों में मुकदमे दर्ज हुए थे। इस मुकदमे के आधार पर ही ईडी ने भी जांच शुरू की थी। इस कंपनी ने रिएल एस्टेट क्षेत्र और अन्य योजनाओं में कई योजनाओं का झांसा देकर निवेशकों से रकम जमा करा ली थी। पर, बाद में न तो फ्लैट दिए और न ही रक...