नई दिल्ली, जून 6 -- मीठी नदी से गाद निकाले जाने से जुड़े घोटाले से संबंधित जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने शुक्रवार को अभिनेता डिनो मोरियो समेत कई अन्य स्थानों पर छापेमारी की। आरोप है कि इस घोटाले के कारण बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को 65 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छापेमारी मुंबई और कोच्चि में स्थित 15 से अधिक परिसरों पर की गई। इनमें मोरिया, उनके भाई, ठेकेदार और कुछ अन्य के परिसर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच पीएमएलए के तहत की जा रही है। बीएमसी के कुछ अधिकारियों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ ईडी का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की प्राथमिकी से सामने आया है। प्राथमिकी मीठी नदी से गाद निकालने में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...