लखनऊ, मई 6 -- दो दिन पहले बयान देने नहीं आए थे दोनों, बीमार होने की बात कही थी दोनों ने घर से मिले थे करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति के दस्तावेज लखनऊ, प्रमुख संवाददाता निवेशकों का अरबों रुपये हड़पने के मामले में ईडी ने असंल समूह के डायरेक्टर प्रणव अंसल और उनकी पत्नी शीतला मिगलानी को फिर नोटिस दिया है। दो दिन पहले दोनों को बयान देने के लिए बुलाया गया था पर अचानक ही उन लोगों ने ईडी के अफसरों से अपने बीमार होने की बात कही। प्रणव 15 दिन का समय मांग रहे थे लेकिन ईडी ने उन्हें सात दिन में ही फिर बुलाया है। ईडी ने 30 मार्च को अंसल समूह के लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी स्थित दफ्तर, दिल्ली में दो घर और गाजियाबाद में एक कार्यालय पर छापा मारा था। यहां बरामद उनकी इलेक्ट्रानिक डिवाइस से पता चला था कि इन लोगों ने अपनी 174 सहायक कम्पनियों में अरबों रुपये खपाए।...