नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली प्रमुख संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सत्येन्द्र जैन सहित 14 लोगों के खिलाफ दायर किए गए आरोपपत्र के बाद जल बोर्ड ने मुख्य सलाहकार अजय गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। अजय गुप्ता को बीते अक्तूबर माह में ही जल बोर्ड के सीईओ की मंजूरी से मुख्य सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। जल मंत्री कार्यालय की तरफ से अजय गुप्ता को हटाने की पुष्टि की गई है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने जल बोर्ड द्वारा एसटीपी बनाने के 4 टेंडरों में घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया था। इस मामले में सोमवार को आरोपपत्र दाखिल किया गया जिसमें पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन सहित 14 लोगों के नाम शामिल है। इनमें अजय गुप्ता का नाम भी है जो उस समय दिल्ली जल बोर्ड के सदस्य थे। वह बीते वर्ष सेवानिवृत हो गए थे। लेकिन दिल्ली जल बो...