धनबाद, नवम्बर 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद समेत झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी में बड़ी जीएसटी अनियमितता के संकेत मिल रहे हैं। इस कार्रवाई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) की टीम भी शामिल है। सीजीएसटी के अधिकारियों के अनुसार मामले में व्यापक जीएसटी घोटाले की संभावना है, जिसकी जांच की जा रही है। सीजीएसटी अधिकारियों के अनुसार छापेमारी के दौरान कोयला कारोबारियों के ठिकानों से काफी दस्तावेज, इनवॉयस, चालान और इलेक्ट्रॉनिक डाटा मिले हैं। सीजीएसटी की टीम कागजात की गहन जांच कर रही है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि कारोबारियों ने कोयले की खरीद किन स्रोतों से की थी और इसे किस चैनल से बेचा जा रहा था। खरीद-बिक्री के रिकॉर्ड में संभावित हेराफेरी तथा टैक्स चोरी के एंगल को खं...