विशेष संवाददाता, दिसम्बर 20 -- यूपी में ईडी ने कफ सिरप प्रकरण के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल की कई और सम्पत्तियां चिन्हित कर ली है। इनके बारे में ईडी को शुभम व रिश्तेदारों के बैंक खातों में हुए लेन-देन से पता चला है। शुभम के साथ ही बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह और अमित टाटा के भी कई बैंक खातों का ब्योरा खंगाला गया था। डेढ़ महीना पहले अमित टाटा और आलोक सिंह की गिरफ्तारी के बाद कोडीन युक्त सिरप की सप्लाई के मामले ने तूल पकड़ लिया था। इसके बाद ही ईडी सक्रिय हो गई थी। ईडी ने आरोपियों की सम्पत्तियां खंगालनी शुरू कर दी। इसके साथ ही एसआईटी ने भी कई नए तथ्य जुटा लिए। एसआईटी को शुभम के वाराणसी से लेकर दुबई तक के नेटवर्क के बारे में अहम जानकारियां हाथ लगी। इस आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वाराणसी में शुभम और लखनऊ में आलोक की कोठी की तलाशी के बाद ह...