लखनऊ, मई 1 -- दूसरे दिन भी असंल के ठिकानों पर कार्रवाई जारी रही दिल्ली और लखनऊ में कई दस्तावेज जब्त किए गए लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंसल प्रॉपर्टीज़ एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लखनऊ, गाजियाबाद और दिल्ली के ठिकानों पर गुरुवार को दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। लखनऊ और दिल्ली में ठिकानों से कई सम्पत्तियों के दस्तावेज जब्त किए गए। वहीं ईडी के डर से डायरेक्टर प्रणव अंसल बुधवार पूरी रात घर नहीं लौटे। ईडी अफसरों का कहना है कि गुरुवार सुबह उनका मोबाइल भी बंद मिला। ईडी ने बुधवार को अंसल समूह के नौ ठिकानों पर छापे मारे थे। असंल पर निवेशकों से वसूली गई 600 करोड़ रुपये से अधिक की रकम विभिन्न परियोजनाओं से दूसरी जगह पर स्थानान्तरित की गई है। इस मामले की जांच कर रही ईडी ने असंल की कई कारगुजारियां पता करने के लिए दस्तावेज खं...