गाज़ियाबाद, जनवरी 6 -- ऑरेंज काउंटी सोसाइटी में छापेमारी की गई कथित फंड की जांच के लिए पहुंची थी टीम ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार रात इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के घर पर छापेमारी की। यहां से कई दस्तावेजों के साथ अवैध शराब भी मिली। ईडी की सूचना पर आबकारी टीम ने शराब जब्त कर थाने में शिकायत दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सतत संपदा प्रा. लि. के कई ठिकानों पर ईडी ने सोमवार को छापेमारी की। देर रात गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित ऑरेंज काउंटी में रहने वाले फर्म के निदेशक हरजीत सिंह के फ्लैट पर भी टीम पहुंची। विदेशी एनजीओ और प्रभावशाली समूहों से कथित तौर पर प्राप्त फंड की जांच के दौरान कुछ दस्तावेज मिले। इसी दौरान तलाशी करते हुए टीम को बड़ी मात्रा में फ्लैट से शराब की बो...