बागपत, फरवरी 13 -- दाहा। पलड़ा गांव में मोबिन के घर पड़ी ईडी की छापेमारी के बाद कंपनी में रकम लगाने वाले लोग भी चिंतित हो चले है। लोगों को रकम डूबने का डर सता रहा है। वहीं टीम मोबिन के घर से कुछ जरूरी कागजात ले गई है। बताया गया कि मोबिन ने दर्जनों लोगों को दुबई भी घुमाया है। ईडी की छापेमारी के बाद परिजन एवं उसके नजदीकियों में हड़कंप मचा हुआ है। गत दिवस पलड़ा गांव में ईडी की टीम ने मोबिन पुत्र मुस्तकीम के मकान पर छापेमारी की थी। मोबिन घर से फरार मिला था। ईडी की टीम ने चार घंटे तक मोबिन के परिजनों से अलग-अलग पूछताछ की थी, लेकिन मौके पर मोबिन न मिल पाने के कारण टीम को कामयाबी नहीं मिल पाई। हालांकि बताया जा रहा है कि टीम प्रॉपर्टी के कागजात, हाल में खरीदी गई प्रॉपर्टी और खरीदे गए वाहनों आदि की जानकारी लेकर गई है। वहीं, मोबिन के कहने पर रकम लग...