वाराणसी, अप्रैल 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट के खिलाफ बुधवार को कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी भेजा। कहा कि यह लोकतंत्र को कुचलने की साजिश का अगला भाग है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ यह बदले की राजनीति का नया हथकंडा है। जिला मुख्यालय पर बुधवार को जुटे सैकड़ों कांग्रेसजनों के एक स्वर में केंद्र सरकार पर बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया। कहा कि सरकार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन होगा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल और महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को जब्त करना कानून के शासन का मुखौटा ओढ़कर एक प्रायोजित अपराध है।...