शामली, फरवरी 16 -- शामली। फॉरेक्स ट्रेडिंग की क्यूएफएक्स कंपनी की 210 करोड़ की ठगी के मामले में ईडी की कार्रवाई के बाद एजेंट भूमिगत हो गए हैं। एजेंटों से संपर्क न होने के कारण निवेशक परेशान हैं। शामली जनपद के लोगों ने 100 करोड़ से अधिक की रकम निवेश कर रखी है। इनमें गरीब से लेकर नौकरीपेशा एवं संपन्न लोग शामिल हैं। इनमें कई ऐसे भी हैं जिन्होंने कम ब्याज पर पैसा उठाकर ज्यादा ब्याज के लालच में कंपनी में निवेश कर रखा है। हिमाचल के मंडी थाने दर्ज मुकदमे के बाद क्यूएफएक्स कंपनी द्वारा 210 करोड़ की ठगी का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद शामली में ईडी ने कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार यदि कार्रवाई न होती तो न जाने कितने और लोग एजेंटों के जाल में फंस जाते। बताया जा रहा कि एजेंट खुद निवेशकों को लालच देने में लगे थे। उन्हें कहा जाता कि जो नया निवेश...