पटना, जनवरी 9 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पटना क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले के संबंध में पीएमएलए, 2002 के तहत की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज एवं डिजिटल साक्ष्य जब्त किए हैं। शु्क्रवार को ईडी, पटना ने बताया कि एक दिन पूर्व मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, कोलकाता, एर्नाकुलम, पंडालम, अडूर, कोडूर, चेन्नई, राजकोट, गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ सहित देशभर के 16 स्थानों पर गुरुवार को तलाशी अभियान चलाया गया। इस तलाशी अभियान के दौरान, बिक्री विलेख, बैंक खाता विवरण, हस्तलिखित नोट्स/विवरण, चेक, ऋण समझौते, निवेश विवरण, फर्जी नौकरी विज्ञापन की प्रतियां और डिजिटल साक्ष्य आदि से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए। ईडी के अनुसार, बिहार के दीपक तिवारी और सक्षम श्रीवास्तव के खिलाफ सोनपुर जीआरपीएस थाने में ...