बेगुसराय, अप्रैल 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ईडी कार्रवाई के विरोध में बेगूसराय जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से समाहरणालय द्वार पर प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा कि जिस नेशनल हेराल्ड से आजादी के पहले अंग्रेज डरते थे आज उनके रहनुमा भाजपाई डरते हैं। विपक्ष की आवाज को दबाने की तमाम कोशिश नाकाम होगी। उपाध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा नेशनल हेराल्ड मामले में भाजपा जिस राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से कम कर रही है उसे जनता स्वीकार नहीं करेगी। यह पूरी तरह से फर्जी मामला है। इसके दम पर विपक्ष खासकर कांग्रेस को डराने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रवक्ता रंजीत कुमार ने कहा कांग्रेस पार्टी ना डरेगी ना झुकेगी। ईडी की कार्रवाई गुजरात और बिहार विधानसभा ...