औरंगाबाद, अगस्त 18 -- बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर औरंगाबाद के रमेश चौक पर आयोजित सभा को संबोधित किया। कहा कि यह लोग वोट चोरी नहीं बल्कि वोट की डकैती कर रहे हैं। एक बड़ी साजिश चल रही है। चुनाव आयोग गोदी आयोग हो गया है। जो काम बीजेपी सामने से नहीं कर पाती है, उसके लिए ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स को पीछे लगती है। ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स फेल हो गया तो इस बार इलेक्शन कमीशन को बिहार में एसआईआर के जरिए मत को चुराने के लिए लगाया गया है। कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में हर वर्ग को वोट देने के लिए एकसमान अधिकार दिया है। यह खटारा सरकार है, यह आपका अधिकार छीन लेना चाहती है। जो जिंदा हैं, उन्हें मार दिया जा रहा है और जो मर गए हैं, उनका नाम जोड़ा जा रहा है। कहा कि यह मनमानी नहीं चलने देंगे। किसी के माई...