नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल स्थित 10 अचल संपत्तियां कुर्क की हैं। इस संपत्तियों की कीमत 15.41 करोड़ रुपये है। ये संपत्तियां बड़े पैमाने पर जीएसटी धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड में से एक अमित गुप्ता और उसके सहयोगियों की हैं। ईडी के रांची क्षेत्रीय कार्यालय ने 29 सितंबर को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत कोलकाता और हावड़ा स्थित इन संपत्तियों पर कार्रवाई की। ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई), जमशेदपुर द्वारा शिव कुमार देवड़ा, अमित गुप्ता, सुमित गुप्ता और अमित अग्रवाल के नेतृत्व वाले एक आपराधिक गिरोह के खिलाफ दर्ज कई शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की है। जांच से पता चला कि आरोपियों ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 135 फर्जी कंपनियों का एक नेटवर्क बनाकर और ...