लातेहार, नवम्बर 3 -- बेतला, प्रतिनिधि। पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से ईडीसी कोलपुरवा ने वन-प्रबंधन के आदेश से किला मार्ग के चेकपोस्ट के पास रविवार को वाहनों से शुल्क वसूली का रेट चार्ट लगाया। लगे रेट चार्ट के मुताबिक पलामू किला और कमलदहझील का दीदार करने मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से ईडीसी कोलपुरवा किला परिसर की साफ-सफाई के लिए तय शुल्क की वसूली करेगी। मालूम हो कि वन-प्रबंधन ने ईडीसी को मार्ग से गुजरने दो पहिया वाहनों से 10Rs.,तीन पहिया से 30Rs., चार पहिया से 50Rs., मिनी बसों से 100Rs. और बड़ी बसों से 150Rs. प्रति वाहन की दर से सफाई शुल्क वसूली करने का निर्देश दिया है। इसकी जानकारी देते बीसी-1 के प्रभारी वनपाल सह ईडीसी सचिव नंदलाल साहू ने कहा कि लगाए गए रेट चार्ट से न सिर्फ पर्यटकों को शुल्क चुकाने में, बल्कि किला परिसर की साफ-सफाई कराने...