लातेहार, अक्टूबर 9 -- बेतला प्रतिनिधि। बेतला रेंज के पलामू किला रोड में ईडीसी द्वारा विगत जनवरी माह में स्थापित नाका को औरंगानदी मोड़ से अब उसी रोड में टेढ़ा पोल के पास शिफ्ट कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते ईडीसी अध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा कि औरंगानदी मोड़ के पास नाका के होने से वहां पर तैनात नाका कर्मी इम्तियाज अंसारी को जंगली जानवरों के संभावित हमले की चिंता हमेशा सताती रहती थी। साथ ही वहां नेटवर्क की समस्या होने से पर्यटकों को डिजिटल लेन-देन करने और नाका कर्मी को गतिविधियों की सूचना देने में काफी परेशानी होती थी। इसलिए उक्त नाका को वहां से हटाकर पुनः उसी रोड में टेढ़ा पोल के पास शिफ्ट कर दिया गया है। मालूम हो कि उक्त नाका के जरिए ईडीसी वन-प्रबंधन के आदेश से पलामू किला जाने वाले पर्यटन वाहनों से किला परिसर की साफ-सफाई शुल्क वसूलती है...