नई दिल्ली, फरवरी 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में ईडब्ल्यूएस सीटों के तहत दाखिले के लिए आज पंजीकरण का अंतिम दिन है। शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जाकर ईडब्ल्यूएस, डीजी (निर्धन वर्ग) और सीडब्ल्यूएस (विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे) श्रेणी की सीटों के लिए अभिभावक पंजीकरण करा सकते हैं। इन श्रेणी की सीटों के लिए तीन मार्च को पहली सूची जारी होगी। इसके आधार पर निजी स्कूलों में इन श्रेणी की सीटों के तहत प्रवेश मिलेंगे। दिल्ली में निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीटें ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी के बच्चों के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा निजी स्कूलों में दूसरी सूची के आधार पर भी सामान्य श्रेणी की सीटों पर दाखिले के अवसर अभी भी अभिभावकों के पास उपलब्ध हैं। सामान्य श्रेणी की 22 फीसदी सीटे...