गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण की पॉम पैराडाइज योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) और अल्प आय वर्ग (एलआईजी) के फ्लैटों के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है। सोमवार की दोपहर तक ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 50 फ्लैटों के लिए लगभग 485 आवेदन और एआईजी श्रेणी के 70 फ्लैटों के लिए 204 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यानी ईडब्ल्यूएस के लिए 10 गुना और एलआईजी के लिए 03 गुना अधिक आवेदन आ चुके हैं। योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है, यानी इच्छुक लोगों के पास अब भी 10 दिन का मौका है। कई लोगों ने अब तक केवल आय प्रमाण पत्र के लिए ही तहसील में आवेदन किया है, जिससे अंतिम तिथि तक आवेदनों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। पॉम पैराडाइज में कुल 160 बनाए गए हैं, जिनमें से 40 फ्लैट आरक्षित हैं। खोराबार टाउनशिप और मेड...