नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए अंतिम ड्रॉ 19 नवंबर को होगा --निदेशालय की निजी स्कूल शाखा यह ड्रॉ दोपहर दो बजे पुराने सचिवालय स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित करेगी नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के दाखिले का अंतिम मौका है। शिक्षा निदेशालय ने इसे लेकर परिपत्र जारी किया है। इसके मुताबिक ईडब्ल्यूएस और वंचित समूह डीजी श्रेणी के तहत होने वाले दाखिले के लिए अंतिम कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ बुधवार को आयोजित किया जाएगा। निदेशालय की निजी स्कूल शाखा यह ड्रॉ दोपहर दो बजे पुराने सचिवालय स्थित सम्मेलन कक्ष में आयोजित करेगी। ऐसे में निदेशालय ने अभिभावकों को सूचित किया है कि अंतिम ड्रॉ में शामिल हों। साथ ही, जरूरी दस्तावेज तैयार रखें। यह ड्रॉ शैक्षणिक सत्र 2025-...