कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के खिलाड़ियों को अब खेल छात्रवृत्ति भी मिलेगी। खेल के प्रति ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल प्रोत्साहन छात्रवृत्ति अनुदान योजना के क्रियान्वयन को हरी झंडी मिल गई है। योजना को लेकर बुधवार को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव ने की। बैठक में योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया, चयन ट्रायल व प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारिणी भी तय की गई। आवेदन 18 से 26 दिसंबर तक द स्पोर्ट्स हब और नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों में स्वीकार किए जाएंगे। आवेदनों की जांच कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से 27 से 31 दिसंबर तक होगी। 1 व 2 जनवरी 2026 को चयन ट्रायल आयोजित होंगे। चयनित खिलाड़ियों के लिए 5 जनवरी 2026 स...