गोरखपुर, फरवरी 25 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता मानबेला के पास विकसित की जा रही राप्तीनगर विस्तार टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना का लेआउट प्लान जीडीए ने संशोधित कर दिया है। यह कदम जनसामान्य के छोटे प्लाटों में रुचि न लिए जाने पर उठाया गया। फिलहाल बोर्ड से संशोधित तलपट मानचित्र को स्वीकृति भी मिल गई है। प्राधिकरण के इस कदम से परियोजना में जहां प्लाट की संख्या 1788 से घट कर 1412 हो गई है। वहीं, जल्द ही शेष 654 प्लाट के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। राप्तीनगर में 207 एकड़ में आवासीय टाउनशिप एवं स्पोर्ट्स सिटी योजना विकसित की जा रही है। इसमें करीब 177 एकड़ में टाउनशिप और 30 एकड़ में स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2023 में परियोजना का शिलान्यास कर विकसित करने की जिम्मेदारी मुंबई की गरुण कंस्...